आजमनगर. पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पांच शराबियों को नशे की हालत में हंगामा करते गिरफ्तार किया है. सभी शराबी चौक-चौराहों तथा सार्वजनिक स्थलों पर शराब के नशे में शोर-शराबा कर रहे थे. स्थानीय लोगों की शिकायत मिलते ही आजमनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें बोधीनाथ शर्मा, प्रभु सिंह, मासूम, हीरालाल शर्मा एवं सोनू कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि सभी आरोपित नशे की हालत में थे और सड़क पर हंगामा कर कानून-व्यवस्था को प्रभावित कर रहे थे. सभी शराबियों को थाना लाकर मेडिकल जांच कराई गयी. सभी शराब के नशे में पाया गया जिसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्याय हिरासत में कटिहार भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

