16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष को मिला सर्वोत्तम प्रांतीय प्रकाशन का खिताब

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की 45वीं राष्ट्रीय लघु अधिवेशन बैंगलोर में संपन्न हुआ

कटिहार. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की 45वीं राष्ट्रीय लघु अधिवेशन बैंगलोर में संपन्न हुआ. सत्र 2024 -25 के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेंदर भट्टर के कार्यकाल के वार्षिक पुरस्कारों का वितरण किया गया. जिसमें कटिहार शाखा के पूर्व शाखा अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विकास खंडेलिया को राष्ट्रीय स्तर पर 15 प्रांतों में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय सहायक मंत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसी क्रम में 2024-25 के लिए कटिहार के वर्तमान शाखा अध्यक्ष दीपक अग्रवाल को बिहार प्रांत के लगातार 12 माह तक 12 मंच पत्रिका प्रकाशित करने पर पूरे राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम प्रांतीय प्रकाशन के लिए पुरस्कार मिला. पूर्व में भी दीपक को उनके लेखनीय के लिए प्रांतीय पुरस्कार मिल चुका है. कटिहार शाखा के सदस्यों ने इसके लिए दोनों ही पदाधिकारियों को बधाई दी है. शाखा के मंच संरक्षक एमएलसी अशोक अग्रवाल, पूर्व अध्य्क्ष अनिल चमरिया, बिमल सिंह बेंगानी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, राहुल मुरारका, अमित सुरेका, सचिव नितेश मित्तल, रितेश अग्रवाल,संजीव सुरेका, चंचल अग्रवाल, हैप्पी मंदीवाल आदि ने बधाई दी. पुरस्कार अधिवेशन पर निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेन्द्र भट्टर, वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा विकास अग्रवाल द्वारा इन्हें प्रदान किया गया. आगामी दिनों में कटिहार शाखा अपने कार्यों से और अधिक सामाजिक लाभ जन जन तक पहुंचाए यही लक्ष्य ले कर टीम आगे बढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel