19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में बाढ़ का पानी, ऊंचे स्थान पर रहे बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रही राहत सुविधा

घर में बाढ़ का पानी

अमदाबाद प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिससे बाढ़ पीड़ित परिवार कई तरह की समस्या से जूझ रहे है. प्रखंड के मेघु टोला, हरदेव टोला आदि गांव के दर्जनों बाढ़ पीड़ित परिवार सरकारी सहायता के लिए दो दिनों से प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. चंपा देवी, अमृत मंडल, ज्योति मंडल, रतनी मंडल, पशुपति मंडल, संतावना देवी, उषा देवी, कल्पना देवी, गीता देवी, शिव कुमार मंडल, युगल रविदास, पुष्पा देवी, कनिका देवी सहित अन्य बाढ़ पीड़ित परिवारों ने बताया कि हमारे घर आंगन में बाढ़ का पानी-पानी हो गया है. घर व आंगन में कमर व जांघभर पानी होने के बाद हमलोग घर छोड़कर ऊंचे स्थलों पर शरण लिए हुए हैं. खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. हमारा सुधि लेने वाला कोई नहीं है. उपरोक्त बाढ़ पीड़ित परिवारों ने बताया कि पिछले दो दिनों से पॉलीथिन शीट के लिए प्रखंड मुख्यालय आते हैं. बैरंग वापस हो जाते हैं. बाढ़ पीड़ित परिवारों ने बताया कि हमारे घर आंगन में करीब 15 दिन से बाढ़ का पानी जमा हुआ है. इसके बावजूद भी सरकारी स्तर पर किसी तरह की सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है. आने जाने के लिए भी सरकारी स्तर पर पर्याप्त मात्रा में नाव नहीं चलाया गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि निजी नाव से आने-जाने में 20 का भाड़ा देना पड़ता है. बाढ़ के त्रासदी से बाढ़ पीड़ित परिवार भूखे रात गुजारने को विवश हो गया है. कई बाढ़ पीड़ित परिवारों ने बताया कि एक टाइम सूखा भोजन खाकर 24 घंटा गुजरना पड़ता है. बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए सामुदायिक रसोई का संचालन नहीं हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से दक्षिणी करिमुल्लापुर पंचायत के बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए 150 एवं पार दियारा पंचायत के बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए 150 पॉलीथिन शीट प्रशासन की ओर से मुहैया करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें