18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुहाल में लगी आग, कई मवेशियों की आग में झुलसकर मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन पूर्व चंद्रमा टोला वार्ड नंबर 10 में शॉर्ट सर्किट से अहले सुबह आग लग गयी. इसकी चपेट में आकर दो गाय, तीन बछड़ा सहित नौ बकरी की आग में जलने से मौत हो गयी.

कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन पूर्व चंद्रमा टोला वार्ड नंबर 10 में शॉर्ट सर्किट से अहले सुबह आग लग गयी. इसकी चपेट में आकर दो गाय, तीन बछड़ा सहित नौ बकरी की आग में जलने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शेख यूनुस के मवेशी घर में शॉर्ट सर्किट से बीती रात आग लग गयी. पशुओं के शोर शराबे से जब तक घर के लोग एवं आसपास के लोग उठते तब तक दो गाय, तीन बछड़ा एवं नौ बकरी आग के भेंट चढ़ गयी. गृहस्वामी सहित परिजन ने अग्निशमन विभाग को सूचित करते हुए आग बुझाने में जुट गये. स्थानीय लोग भी खासी मशक्कत आग बुझाने में की लेकिन तब तक मवेशी घर में बंदे सभी मवेशी की मौत आग में झुलसने से हो गयी. इधर घटना की सूचना मिलती है. अग्निशमन कर्मी दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया, लेकिन काफी देर हो गयी थी. मवेशी घर जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गयी. इस संदर्भ में शेख यूनुस ने बताया कि उसके एक गाय, दो बछड़ा तथा पांच बकरी व रज्जाक का एक गाय, एक बछड़ा तथा पांच बकरी की मौत आग में झुलसने से हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel