14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में ऑटो-टोटो चालकों के जहां तहां वाहन खड़ी करने पर नहीं है कोई रोकटोक

शहर में ऑटो-टोटो चालकों के जहां तहां वाहन खड़ी करने पर नहीं है कोई रोकटोक

– जिससे बार-बार जाम लगने से शहरवासी हो रहे परेशान कटिहार शहर में ऑटो व टोटो की बेतहाशा बढ़ती संख्या आमलोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. एक ओर जहां ऑटो- टोटो के परिचालन से लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल रही है. दूसरी ओर इनके अव्यवस्थित परिचालन के कारण शहर में लगातार जाम की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है. खासकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर दिनभर लगने वाला जाम आमलोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. शहर के बाटा चौक, जीआरपी चौक, शहीद चौक, ओवर ब्रिज, शिव मंदिर चौक सहित अन्य व्यस्त इलाकों में ऑटो व टोटो चालकों द्वारा मनमाने तरीके से वाहन खड़े कर दिये जाते हैं. सड़कों के किनारे ही नहीं, बल्कि बीच सड़क पर ऑटो-टोटो खड़ी कर सवारी बैठाने व उतारने का सिलसिला लगातार जारी रहता है. इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित हो जाती है. कुछ ही देर में लंबा जाम लग जाता है. टोटो का परिचालन का कोई रूट तय नहीं सबसे बड़ी समस्या यह है कि शहर में टोटो के लिए न तो कोई तय रूट चार्ट है और न ही कहीं व्यवस्थित स्टैंड की व्यवस्था, चालक जहां मन चाहे वहां वाहन रोक देते हैं. वहीं से यात्रियों को बैठा लेते हैं. इस अव्यवस्था के कारण न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है. कई बार अचानक ब्रेक लगाने या बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर देने से पीछे से आ रहे दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं. सभी वाहन चालकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. सुबह 10 से 12 बजे तक स्थिति और भी होती है भयावाह शहर में खासकर सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक टोटो के कारण शहर में जाम की स्थिति और भयावाह हो जाती है. कार्यालय समय व स्कूल खुलने-छुटने के दौरान सबसे ज्यादा जाम की समस्या बनती है. जाम में फंसकर लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है. यहां तक की एंबुलेंस, दमकल और अन्य आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को भी निकलने में कठिनाई होती है. जिससे कभी-कभी गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इस दिशा में प्रशासन नहीं डइा रहा कोई ठोस कदम शहरवासियों का आरोप है कि यातायात पुलिस व प्रशासन की ओर से इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. कभी-कभार अभियान चलाकर कुछ ऑटो टोटो पर कार्रवाई तो होता है. लेकिन स्थायी समाधान अब तक नहीं निकल पाया है. लोगों का मानना है कि यदि प्रशासन द्वारा ऑटो-टोटो के लिए तय रूट, निर्धारित स्टैंड और सख्त निगरानी व्यवस्था लागू की जाए तो जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है. फिलहाल शहर में ऑटो-टोटो का अव्यवस्थित परिचालन लोगों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है. शहरवासियों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस जल्द इस ओर ध्यान देकर ठोस कदम उठायेगी. ताकि शहर को जाम की समस्या से निजात मिल सके और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो. अवैध रूप से बना ली गयी स्टेंड शहर के जीआरपी चौक पर ऑटो, टोटो खड़ी कर यात्रियों को उतारना व बैठाने का काम ट्रैफिक पुलिस की सह पर हो रहा है. जिसकी वजह से यहां हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. बगल में स्टेशन है. जिससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ता है. इसी तरह से बाटा चौक पर भी अवैध ढंग से ऑटो-टोटो सड़क किनारे बड़ी संख्या में खउ़ी काजती है. कमोवेश यही हाल अन्य चौराहों की भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel