11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक चूक और हो सकता था बड़ा हादसा! जलालगढ़ PHC से रेस्क्यू हुआ रसेल वाइपर सांप 

Purnea News: जलालगढ़ PHC परिसर में रविवार को दो फीट लंबा जहरीला रसेल वाइपर सांप मिलने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सतर्कता से सांप को रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा. समय रहते कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया.

Purnea News: पूर्णिया जिले के जलालगढ़ में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नेशनल हाइवे-27 से सटे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) जलालगढ़ परिसर में एक जहरीला सांप दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि यह सांप करीब दो फीट लंबा था और देखने में रसेल वाइपर जैसा लग रहा था, जो बेहद खतरनाक प्रजाति माना जाता है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना 

PHC के पास कुछ स्थानीय बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे की नजर अचानक सांप पर पड़ी. बच्चे के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत जलालगढ़ थाना को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही जलालगढ़ थाना की पुलिस टीम हरकत में आ गई. सब इन्स्पेक्टर बंश भूषण सिंह और सअनि मो. सरफराज आलम सदल बल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

सब इन्स्पेक्टर बंश भूषण सिंह ने क्या कहा ? 

सब इन्स्पेक्टर बंश भूषण सिंह ने बताया कि सांप काफी जहरीला लग रहा था और रसेल वाइपर जैसा प्रतीत हो रहा था. मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई, लेकिन वन विभाग के कर्मी के मौके पर पहुंचने में कुछ समय लगने की वजह से पुलिस टीम ने खुद ही सावधानी बरतते हुए सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया. इसके बाद सांप को थाना लाया गया.

Also read: नये साल में देश के पर्यटकों का नया केंद्र बनेगा पूर्णिया, पुरण मंदिर का नया मॉडल तैयार

जंगल में छोड़ गया सांप 

थाना परिसर में थानाध्यक्ष दीपक कुमार की मौजूदगी में वन विभाग के केटल गार्ड मदन कुमार पासवान को सांप सौंपा गया. केटल गार्ड ने सांप को एक बोरे में रखकर जलालगढ़ के हांसी रहिका वन विभाग फॉर्म के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि रसेल वाइपर काफी जहरीला होता है और जहां एक सांप मिलता है, वहां उसी प्रजाति के अन्य सांप भी हो सकते हैं. सांप के सफल रेस्क्यू से बड़ा हादसा टल गया. इस साहसिक और त्वरित कार्रवाई के लिए PHC के पास स्थित वार्ड संख्या 9 और 13 के स्थानीय लोगों ने जलालगढ़ पुलिस की जमकर सराहना की.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel