14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: एक्शन में सरकार! योजनाओं के लाभार्थी से एक रुपये भी मांगे तो अब खैर नहीं, सीधे भेज दिए जाएंगे जेल

Bihar News: धमदाहा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मंत्री के सख्त रुख से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. सुनवाई के क्रम में मंत्री ने जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों की जमकर क्लास लगाई और उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि आगे किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Bihar Political News: बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने शनिवार को धमदाहा मुख्यालय में आयोजित ‘सरकार आपके द्वार’कार्यक्रम के तहत आमजनों की समस्यायें सुनीं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. 

पैसे लेने की मिली शिकायत 

कार्यक्रम के दौरान जब लाभुकों ने पैसे मांगे जाने की शिकायत की तो मंत्री ने आरोपित कर्मचारी को फौरन तलब किया और खूब खरीखोटी सुनायी. साथ ही अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगायी. मंत्री लेशी सिंह ने बहुत ही सख्त लहजे में कहा कि अब ये सब कुछ नही चलने वाला है. जनता का काम करने लिए आपको सरकार पैसा देती है .आप जनता के काम के एवज में एक रुपया भी नही लेंगे. अगर आगे से शिकायत मिली तो फिर आपलोग जेल में रहेंगे. 

समस्याओं का निपटारा करने का दिया आदेश 

Minister For Food And Consumer Protection Of Bihar Leshi Singh Listening Complaints
Bihar: एक्शन में सरकार! योजनाओं के लाभार्थी से एक रुपये भी मांगे तो अब खैर नहीं, सीधे भेज दिए जाएंगे जेल 3

मंत्री ने स्पष्ट किया कि काम में लापरवाही और जनता की शिकायतों पर अब सीधी कार्रवाई होगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा अनुमंडल कार्यालय परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आम जनता की समस्याओं को सुनते हुए सभी विभाग के उपस्थित अधिकारियों को कार्रवाई कर निपटारा करने की अनुशंसा की. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अनवरत चलाया जाएगा और कर्मी जो जनता के कार्यो को नजरअंदाज और अपनी मनमानी रवैया जो करता है वैसे कर्मियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आये 815 आवेदन

मंत्री लेशी सिंह के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 815 आवेदन प्राप्त हुए. सबसे ज्यादा राजस्व भूमि सुधार में 305, बिजली आपूर्ति विभाग में 214 ,खाद्य आपूर्ति संरक्षण विभाग में 112 आवेदन प्राप्त हुए. अन्य मामलों में कुल 184 आवेदन प्राप्त हुए. 

Also read: नेता हो या अधिकारी, डिप्टी सीएम ने की कार्रवाई की तैयारी, अब ऑन-स्पॉट होगा जमीन के समस्याओं का निपटारा  

मंत्री ने क्या कहा ? 

इस दौरान मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि आम जनता की समस्या के निपटारा के लिए सरकार आपके द्वार में हमें सभी कार्य का निष्पादन करना है. आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसे लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. आज संबंधित विभाग के सभी आवेदनों की जांच कर सभी विभाग के अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel