रूपौली. रूपौली एरिया कमेटी भाकपा माले की एकदिवसीय बैठक शनिवार को चौधरी चरण सिंह स्मारक में कामरेड विजय कुमार के नेतृत्व में की गयी. इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि विधानसभा चुनाव चुनाव 2025 में इंडिया गठबंधन का परिणाम अपेक्षा के विपरीत रहा. आरोप लगाया कि सत्तापक्ष गंभीर धांधली कर बिहार में सरकार बनाने में सफल रहा. एसआइआर , महिलाओं को 10 हजार रुपए सहित विभिन्न योजनाओं के तहत 30,000 करोड रुपए बांटे गए .प्रवासी मजदूरों की भूमिका का चुनाव परिणाम पर गंभीर असर देखने को मिला . एसआइआर के दौरान हर एक विधानसभा में 25000 वोट काटे गए और लाखों वोटरों के नाम जोड़ा भी गया. भाकपा माले अपने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस सरकार के खिलाफ व्यापक गोलबंदी कर आने वाले निर्णायक आंदोलन के लिए पार्टी का विस्तार किया जाएगा. अतिक्रमण के नाम पर शहरी गरीबों व ग्रामीण गरीबों के रोजी-रोटी की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया. इस बैठक में सुलेखा देवी भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य, बासुदेव शर्मा ,अनूप लाल बेसरा ,अविनाश पासवान, जिला कमेटी सदस्य सृजन कुमार, सीता देवी, शिवलाल टुडू, डॉक्टर अवधेश शर्मा, वशिष्ठ शर्मा, भगवान शर्मा, संजय मंडल ,त्रिवेणी मंडल सहित कई साथियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

