14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीड़ी इंटर कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से की मुलाकात

बीड़ी इंटर कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से की मुलाकात

– कॉलेज की शैक्षणिक व आधारभूत समस्याओं से कराया अवगत विधायक ने दिया समाधान का आश्वासन बारसोई बीडी इंटर कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक संगीता देवी से शिष्टाचार मुलाकात की. कॉलेज परिवार की ओर से विधायक को बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर उनकी जीत पर बधाई दी. मुलाकात के क्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिंह ने बीड़ी इंटर कॉलेज से जुड़ी शैक्षणिक, प्रशासनिक व आधारभूत संरचना से संबंधित विभिन्न समस्याओं की जानकारी विधायक को दी. उन्होंने कॉलेज के सुचारु संचालन, शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाने तथा विद्यार्थियों के हित में आवश्यक सुविधाओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया. विधायक ने कॉलेज प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कॉलेज की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर यथासंभव शीघ्र पहल की जायेगी. इस अवसर पर कॉलेज की ओर से बुलबुली बोसाक, सुरभि दत्ता, कावेरी भट्टाचार्य, जूथिका घोष, निवास कुमार, शाहिद सिद्दीकी, निशांत आनंद, सदाजहां, अब्दुल कलाम, प्रधान सहायक शशि कुमार, दीपांकर सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel