13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14,15,16 और 17 दिसंबर तक बर्फबारी की संभावना, घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी, मौसम फिर ले रहा करवट

Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरु हो सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 दिनों तक हल्की बर्फबारी हो सकती है. हालांकि आसमान में बादल छाए रहने के कारण कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है.इस बीच कई इलाके कोहरे की चादर में अभी भी लिपटे हुए हैं.  

Weather Forecast: उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर का भी ठंड से बुरा हाल है. हालांकि, आसमान में बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जिससे ठंड से हल्की राहत मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक घाटी के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा का आलम रहेगा.

Coldwave 1
Cold wave warning

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. वहीं उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जबकि  कोकरनाग में 0.1 डिग्री सेल्सियस रहा. कश्मीर में कोकरनाग और गुलमर्ग एकमात्र ऐसे स्थान रहे जहां रात का तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर रहा.

14121 Pti12 14 2025 000101B
Cold wave warning

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के पहलगाम आधार शिविर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे से बढ़कर शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.

06121 Pti12 06 2025 000314A
Cold wave warning

पुलवामा जम्मू कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा. पुलवामा में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पड़ोसी शोपियां में यह शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

05121 Pti12 05 2025 000023B
Cold wave warning

कश्मीर चिल्लई कलां की ओर बढ़ रहा है. 21 दिसंबर से इसकी शुरुआत हो रही है. यह 40 दिनों की भयंकर सर्दी की अवधि है. इस दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है, और तापमान काफी गिर जाता है.

25111 Pti11 25 2025 000050B 1
Cold wave warning

मौसम विभाग ने कहा है कि 17 दिसंबर तक उत्तरी और मध्य कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 20 से 21 दिसंबर को घाटी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है.

24121 Pti12 24 2024 000104A 1
Cold wave warning

Also Read: Cold Wave Warning: पश्चिमी विक्षोभ के कारण बढ़ेगी ठंड, 14 से 18 दिसंबर तक इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी, बदल रहा मौसम

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel