13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BBL डेब्यू में फ्लॉप हुए Babar Azam, 5 गेंद खेल हुए आउट, Video वायरल

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी20 में अपना फॉर्म वापस पाने के लिए बीग बैश लीग (BBL) खेलने का फैसला किया है. हालांकि वह अपने डेब्यू मैच में पूरी तरह फ्लॉप हो गए. वह केवल पांच ही गेंद का सामना कर पाए और आउट होने से पहले केवल दो ही रन बना पाए. बाबर टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए फॉर्म में लौटना चाहते हैं.

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इन दिनों सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) के मौजूदा सीजन में डेब्यू किया है, जो रविवार 14 दिसंबर को शुरू हुआ. टूर्नामेंट से पहले सिडनी सिक्सर्स के साथ करार करने वाले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान, टी20 टूर्नामेंट के प्रमुख आकर्षणों में से एक हैं और सभी की निगाहें उन पर टिकी हैं. यह दाएं हाथ का बल्लेबाज आगामी टी20 विश्व कप से पहले फॉर्म में आने की कोशिश कर रहा है, जो 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. हालांकि, 31 वर्षीय बाबर के लिए बीबीएल में डेब्यू बेहद खराब रहा और वह केवल 5 गेंद का सामना कर पाए. Babar Azam flopped on his BBL debut getting out after facing just 5 balls video viral

केवल दो रन बनाकर आउट हुए बाबर आजम

रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेले गए इस मैच में बाबर तेज गेंदबाज ब्रॉडी काउच की गेंद पर आउट होने से पहले सिर्फ दो रन ही बना सके. बाबर की प्रतियोगिता की पहली ही गेंद डॉट बॉल रही और वह सिर्फ चार और गेंदें ही खेल पाए. तेज गेंदबाज ने थोड़ी शॉर्ट लेंथ की गेंद फेंकी और बाबर ने फ्लैट बैट से पुल शॉट खेलने की कोशिश की. हालांकि, वह असहज स्थिति में आ गए और गेंद मिस हो गई. गेंद मिड-ऑन की तरफ हवा में उछली और फील्डर ने आसानी से कैच पकड़ लिया.

गेंद की उछाल से मात खा गए बाबर आजम

उस समय कमेंटेटरों ने टिप्पणी की कि बाबर गेंद की उछाल से मात खा गए और इसी वजह से पुल शॉट पर उनका कोई नियंत्रण नहीं रहा. इससे पहले, ऑप्टस स्टेडियम में बारिश और आंधी-तूफान के कारण सिक्सर्स और स्कॉर्चर्स के बीच बीबीएल 2025-26 टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच दोनों टीमों के लिए 11-11 ओवर का कर दिया गया था. हाल ही में, बाबर ने कुछ महीनों के ब्रेक के बाद पाकिस्तान की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की है. एशिया कप से लौटने के बाद से बाबर का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है.

मोहम्मद रिजवान भी बीबीएल में शामिल

उनसे पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है, इसलिए वे बिग बैश में फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे, क्योंकि सलमान अली आगा की अगुवाई वाली टीम को विश्व कप से पहले कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना है. बाबर 2025-26 सीजन के दौरान बीबीबीएल में भाग लेने वाले एकमात्र पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं हैं, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, शादाब खान और मोहम्मद रिजवान भी इस लीग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें…

IND vs SA 3rd T20: धर्मशाला में पिच से किसे मिलेगी मदद, कैसा है मौसम का मिजाज? जाने सबकुछ

IND vs SA 3rd T20: फ्री में कब और कहां देख सकते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच, जानें सबकुछ

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel