– श्रद्धा, आस्था व सामाजिक सहभागिता से होगा अति प्राचीन मंदिर का नवसृजन बारसोई नगर पंचायत बारसोई स्थित मौलानापुर सुकटी हाट में अति प्राचीन काली मंदिर के पुनर्निर्माण की आधारशिला शनिवार को विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रखी गयी. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व श्रद्धालुओं ने संयुक्त रूप से काली माता के चरणों में शीश नवाकर मंदिर पुनर्निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया. आधारशिला कार्यक्रम के दौरान पूरा परिसर जय काली माता के जयघोष से भक्तिमय हो उठा. पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना और हवन के साथ माता रानी से क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह काली मंदिर वर्षों से क्षेत्रवासियों की गहरी आस्था का केंद्र रहा है. यहां प्रत्येक वर्ष विशेष पूजा-पाठ, आराधना व धार्मिक अनुष्ठान होते रहे हैं. समय के साथ मंदिर जर्जर अवस्था में पहुंच गया था. जिसे देखते हुए ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने सामाजिक सहयोग से मंदिर के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया. मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि धार्मिक स्थल न केवल आस्था के केंद्र होते हैं. बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक भी होते हैं. काली माता की कृपा से यह मंदिर पुनः भव्य स्वरूप में स्थापित होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए श्रद्धा का केंद्र बनेगा. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अरमान, रोहित भगत, शिबू गोस्वामी, राजकुमार साह, गोपाल साह, अशोक मंडल, शंकर गोस्वामी, मुकेश गोस्वामी, अनिल गोस्वामी, धीरज साह, पवन साह, जयदेव गोस्वामी, आशीष गोस्वामी, चंदन साह, मनोज साह, दिलीप गोस्वामी, सुजीत गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु उपस्थित रहे. पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा और लोगों ने काली माता से क्षेत्र की उन्नति, अमन-चैन और खुशहाली की प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

