14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पल्स पोलियो अभियान को लेकर जन जागरूकता रैली का आयोजन

पल्स पोलियो अभियान को लेकर जन जागरूकता रैली का आयोजन

कटिहार पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को कटिहार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक जन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए आम लोगों को पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया. सीएस ने कहा, 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक जिले भर में पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी. पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसमें अभिभावकों की सहभागिता जरूरी है. अपील की कि कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रहे. इसके लिए समाज के सभी वर्ग आगे आयें. पोलियो उन्मूलन के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेगी. लोगों से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग देकर अभियान को सफल बनायें. डीपीएम डॉ किसलय कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के पार्टनर संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel