कटिहार भारत सरकार, वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत जिला अग्रणी बैंक-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय कटिहार की 27 शाखाओं में पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पुराने खातों एवं जन-धन खातों में री-केवाईसी, नामांकन अपडेशन तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओ के प्रति ग्राहकों को जागरूक करना था. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अमृतेश परमार्थ ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का प्रत्येक शाखा ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर है. वित्तीय समावेशन का लक्ष्य तभी सार्थक होगा. जब प्रत्येक नागरिक, ग्राहक बैंकिंग सुविधाओं से पूर्णतः लाभान्वित हो इस कार्यक्रम में ग्राहकों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही. इस अवसर पर बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया तथा ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

