10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन अधिग्रहण की संभावना से आक्रोश में हैं किसान

जमीन अधिग्रहण की संभावना से आक्रोश में हैं किसान

– सीओ के जमीन विवरण संबंधित नोटिस का कर रहे विरोध – अस्वीकृत कराने को उठा रहे आवाज कटिहार मनसाही अंचल की उपजाऊ भूमि मौजा बसंतपुर चादर नम्बर दो,195 एकड़ भूमि व नारायणपुर मौजा का 56 एकड़ भूमि के किसान परिवार का उद्योग विभाग के लिए अर्जित भूमि विवरण को चिन्हित की गयी जमीन से किसान आक्रोशित हैं. उनलोगों की जमीन अधिग्रहण न हो इसके लिए पदाधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही इसे कैंसिल करने की मांग कर रहे हैं. पंचायत के मुखिया मनोज कुमार, अमरजीत, जगदीशचन्द्र, सुबोल कुमार यादव, महफूज खान समेत अन्य किसानों का कहना है कि अंचल कार्यालय मनसाही, जिला कटिहार, राज्य बिहार के 22 अप्रैल 2025 के जारी आदेश के तहत मौजा बसंतपुर के 195 एकड़ 41 डिसमिल एवं मौजा नारायणपुर के 56 एकड़ 80 डिसमिल जमीन उद्योग विभाग के लिए अर्जित भूमि के विरोध कर अस्वीकृत कराने को लेकर डीएम से मिल चुके हैं. उनलोगों का कहना है कि बसंतपुर के 195 एकड़ 41 डिसमिल एवं मौजा नारायणपुर के 56 एकड़ 89 डिसमिल जमीन सभी तीन फसला उपजाऊ जमीन एवं बगीचा है. जो चार सौ से पांच किसानों का परिवार एवं हजारों मजदूर तथा व्यवसायियों का जीविका का मुख्य आधार है. उनलोगों ने बताया कि उद्योग के लिए इस भूमि को अर्जित कर किसानों को मात्र चार हजार रूपये प्रति डिसमिल की दर से देना तय हुआ है. जबकि ये जमीन पांच से दस लाख रूपये प्रतिकठ्ठा, दो डिसमिल की दर से बिकता है. कोई भी जमीन एक करोड़ रूपये प्रति एकड़ जमीन बिकता है. सरकार एवं पदाधिकारी उपरोक्त जमीन अधिग्रहण कर किसानों का गला घोट उद्योग विभाग को देने की प्रक्रिया में है. इससे उनलोगों का तीन गांव उजड़ जायेगा. जिसका उन सभी किसान ने विरोध किया है. उनलोगों ने आग्रह किया है कि प्रस्तावित भूमि किसान हित में एवं मजदूर हित में अविलम्ब निरस्त करायें. अपर समाहर्ता को सीओ करा चुके हैं अवगत किसानों का कहना है कि उद्योग विभाग के लिए अर्जित भूमि विवरण सम्बंधित मनसाही सीओ द्वारा 27 अप्रैल 2025 को अपर समाहर्ता को अवगत कराया गया है. बताया गया है कि उद्योग विभाग के लिए मौजा बसंतपुर में 195 एकड़ 41 डिसमिल जमीन चिन्हित किया गया है. जिसका एमवीआर मूल्य चार हजार प्रति डिसमिल की दर से 195 एकड़ 41 डिसमिल का एकतीस करोड़ बीस लाख छह हजार पांच सौ साठ रूपये एवं मौजा नारायणपुर में 56 एकड़ 89 डिसमिल जमीन चिन्हित किया गया है. एमवीआर मूल्य 3400 रूपये प्रति डिसमिल की दर से 56 एकड 89 डिसमिल का सात करोड़ एकसठ लाख बहतर हजार एक सौ चार रूपये कुल राशि अड़तीस करोड़ एकासी लाख अठहतर हजार छह सौ चौसठ रूपये का भू अर्जन को अनुमानित राशि का आकलन को अपेक्षित बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel