10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाइसेंसी पिस्टल गुम मामले में थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी पर केस

लाइसेंसी पिस्टल गुम मामले में थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी पर केस

विस चुनाव में जमा कराया था लाइसेंसी पिस्टल, थाना के मालखाना से हुआ गुम – एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जांच टीम का किया गठन कटिहार थाना में जमा लाइसेंसी पिस्टल गुम मामले में थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले की जांच के लिए एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया है. वहीं इस मामले को लेकर अब पुलिस महकमे में चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि विधानसभा आम निर्वाचन चुनाव के दौरान अनुज्ञप्ति धारी चंद्रशेखर सिंह पिता चंद्रदेव सिंह थाना सहायक निवासी ने एक नवंबर को अपना पिस्टल बिना मैगजीन का जमा कराया था. 31 दिसंबर को थाना अध्यक्ष द्वारा जमा किये गये शस्त्रों की वापसी में जब अनुज्ञप्ति धारी ने अपना शस्त्र मांगा तो उक्त पिस्टल के गुम हो जाने की बात कही. सहायक थानाध्यक्ष आनंद शर्मा के आवेदन पर सहायक थाना कांड संख्या 1251/25 के तहत कांड दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी. कहते हैं एसपी इस संदर्भ में सहायक थाना में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर लिया गया है. जिन पदाधिकारियों को पिस्टल रिसीव करने एवं उसे वापस लौटाने की जिम्मेवारी दी गई थी, उसे भी कांड में प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है, उससे भी पूछताछ व छानबीन की जायेगी. आर्म्स गुम हो जाने को लेकर इन पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि माल खाना से लाइसेंस धारी पिस्टल गायब हो गई है, आपके विरुद्ध विधि संवत कारवाई क्यों न की जाएं. एडिशनल एसपी अभिजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक को लेकर जांच टीम का गठन किया गया है. जांच में दोषी जो भी पुलिस पदाधिकारी होंगे उसके विरुद्ध विधि संवत कार्रवाई की जायेगी. शिखर चौधरी, एसपी कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel