बलिया बेलौन तैयबपुर पंचायत के भैंसबधा गांव में 15वीं वित्त की राशि से मुख्य सड़क से सैफुद्दीन के घर तक ईट सोलिंग के बाद पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया है. कहा सड़क के बन जाने लोगों की परेशानी कम होगी. यहां जल जमाव हो जाने से बारिश के दिनों में घर से बाहर निकलना कठिन हो जाता था. जेई की उपस्थिति में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. मुखिया मारूफ अहसन, समिति सदस्य महफूज रहमान ने बताया की यह सड़क महत्वपूर्ण है. सड़क के बन जाने से लोगों को इस का लाभ मिलेगा. मासूम अहसन ने बताया की तैयबपुर पंचायत में सभी महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. इस वित्तीय वर्ष में एक दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़क का निर्माण होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

