अस्पताल से भी बार-बार फरार होने की घटना होती रही कटिहार पुलिस कस्टडी में या फिर मेडिकल जांच में सदर अस्पताल गये फरार होने में सफल रहे. हाल के महीना में मेडिकल जांच को आए एक कैदी सुरक्षा बल को धक्का देकर फरार होने में सफल रहा था तो कुछ कैदी इलाज के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता दिखाकर फरार होने में सफल रहा है. पेशी में आये कैदी भी हुआ है फरार पुलिस सुरक्षा में सेंध लगाकर पेशी में आये कैदी भी फरार होने में सफल रहा है..बीते वर्ष पूर्व शराब मामले में गिरफ्तार आरोपित कोर्ट परिसर से सुरक्षा कर्मी को चकमा देकर फरार हो गया. यहां तक कि कैदी को न्यायालय में उपस्थापन कराने के पश्चात जेल गेट ले जाने के दौरान कैदी फरार हुआ है. अमूमन यह कहा जा सकता है कि जिले में पुलिस कस्टडी से फरार होने की संख्या बहुतायत है. बावजूद पुलिस की कार्य शैली में सुधार नहीं हो रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

