मनिहारी मनिहारी प्रखंड की नवाबगंज निवासी शिक्षिका अर्चना कुमारी ने विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर ऑक्सीजन बचाओ का संदेश दी है. पर्यावरण के प्रति जनचेतना अभियान को लगातार आगे बढ़ायी. अपनी प्रतिबद्धता कायम रखी. ग्रीष्मावकाश से पहले उन्होंने कन्या मध्य विद्यालय, मनिहारी में भी बच्चों संग पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बच्चों संग साझा की. इन बच्चों के बीच अर्चना पर्यावरण वाली दीदी के नाम से जानी जाती है. उन्होंने अपने आवास का नाम ग्रीन हाउस रखी है. उनके घर कई दर्जन प्रकार के पेड़-पौधे है. जिनमें चंदन, सेमल, कटहल, अनार, आम के पौधे, अमरूद, ग़म्हार, गुलर, नारियल, सुपारी, कैक्टस, मनीप्लांट, क्रोटन, तुलसी, रजनीगंधा, उड़हुल, पान इत्यादि शामिल है. अर्चना कुमारी फिल्म अभिनेता आमिर खान के तुलसी पौधारोपण अभियान में भी शामिल रही हैं. विश्व पर्यावरण दिवस के एक दिन पूर्व बच्चों के बीच उन्होंने कई छोटे-बड़े पौधों का वितरण भी की. इस वर्ष उन्होंने बच्चों के बीच यह संदेश दिया है कि हम जितनी मात्रा में पेड़-पौधे लगायेंगे. उतनी ही प्रचुर मात्रा में हमें शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति होगी. धरती पर ऑक्सीजन बचाए रखने के लिए हमें पेड़-पौधे संतुलित मात्रा में लगाई जानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

