– शहर के विभिन्न कांवरिया सेवा शिविर व कांवरिया पथ का किया निरीक्षण कटिहार नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल ने कांवरिया सेवा समिति, कटिहार द्वारा आयोजित 25वां सेवा शिविर स्थल, दुर्गास्थान परिसर में नगर निगम द्वारा की जा रही विधि व्यवस्था मिट्टी भराई साफ़-सफाई एवं शहर में प्रवेश करने वाले कांवरिया पथ का निरीक्षण की. निरीक्षण के कर्म में महापौर उषा देवी अग्रवाल ने नगर निगम के पदाधिकारियों बुडको के पदाधिकारियों को कांवरियों के शहर में प्रवेश करने वाले सड़कों को जल्द मरम्मती एवं साफ-सफाई को लेकर कई तरह का दिशा निर्देश दी. महापौर ने शिव भक्तों के शहर में प्रवेश करने वाले सभी रूटों एवं विभिन्न स्थानों पर कांवरिया सेवा शिविर में साफ सफाई को लेकर भी पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दी. महापौर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम पूरे जोर शोर से कांवरियों के शहर में प्रवेश करने वाले सड़कों में मिट्टी भराई, साफ़-सफाई एवं दूर दराज से आने वाले शिव भक्तों के सुविधा के लिए लगातार कार्य कर रही है. महापौर ने दुर्गास्थान मंदिर प्रांगण में जुटे सभी सदस्य एवं नगर निगम के कर्मचारियों की ऊर्जा और भक्ति देखकर उनकी सराहना की. यह शिविर न केवल शिवभक्तों की आस्था का केंद्र है. बल्कि सेवा भावना का जीवंत उदाहरण भी है. मौके पर उप महापौर मंजूर खान, निगम पार्षद प्रतिनिधि विनोद सिंह, प्रभाकर झा, सुनील सिंह, नगर निगम के कनीय अभियंता अजय सिंह, कैलाश नारायण चौधरी, राहुल कुमार, राजीव कुमार, राजीव चाकी, बुडको के पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

