आजमनगर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को प्रखंड व अंचल कर्मियों ने संविधान सभा मनाया. इस दौरान सभी कर्मी कतारबद्ध खड़े होकर संविधान प्रस्तावना को पढ़ा. उसी के अनुरूप कार्य करने व संविधान अनुरूप चलने, कार्य के प्रति पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन की शपथ ली. अंचल प्रधान तरुण कुमार ने कहा कि 26 नवंबर बेहद खास है. इसी दिन साल 1949 में डॉ.भीमराव आंबेडर की अध्यक्षता में भारत का संविधान अपनाया गया था. हमारा संविधान कोई मामूली दस्तावेज नहीं है यह सभी भारतीयों को समानता का दर्जा देता है. उन्हें कुछ अधिकार देता है और कुछ जिम्मेदारियां भी निहित है. इस अवसर पर अंचल एवं प्रखंड के कर्मी मौजूद रहे. राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की डीआरएम ने दिलाया शपथ कटिहार. संविधान दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में बुधवार को एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक किरेंद्र नरह ने की.सैकड़ों रेलकर्मियों की उपस्थिति में मंडल रेल प्रबंधक ने भारत के संविधान के प्रति निष्ठा, कर्तव्य-परायणता तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की शपथ दिलाए. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभी अनुभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा विभिन्न रेल यूनियनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. सभी ने संविधान के आदर्शों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता को अपने कार्य तथा आचरण में बनाए रखने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में वाणिज्य, कार्मिक, संचालन, विद्युत, यांत्रिक एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा. संविधान दिवस का यह आयोजन न केवल कर्मचारियों को उनके मूल कर्तव्यों की याद दिलाता है बल्कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती में रेलवे परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

