कटिहार डीएस कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य प्रो डॉ प्रशांत कुमार व निवर्तमान प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह के बीच प्राचार्य प्रभार हस्तांतरण का कार्य बुधवार को डीएस कॉलेज के प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार, अर्थपाल शैलेन्द्र उपाध्याय महाविद्यालय के लेखपाल ब्रजेन्द्र लाल महतो ने निष्पादित कराया. प्रो. कुमार ने कक्षाओं के नियमित संचालन, छात्र उपस्थिति, प्रयोगशालाओं के सुदृढ़ीकरण एवं बुनियादी ढांचे में सुधार को प्राथमिकता बताया. कॉलेज के शिक्षकों, छात्रों,कर्मचारियों व एनसीसी कैडेटों की उपस्थिति में उन्होंने दर्शन शाह के प्रतिमा पर माल्यार्पण श्रद्धाजंलि अपित किया. प्राचार्य कुमार ने गैलेरी वन में छात्रों की उपस्थित समूह को भी सम्बोधित किया. इसके उपरांत शिक्षक प्रकोष्ठ में सभी शिक्षकों से मुलाकात कर परिचित हुए, उनलोगों से महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं पर जानकारी प्राप्त की. उसके बाद बीएड विभाग का निरीक्षण किया. जहां बीएड में उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों ने प्राचार्य का स्वागत किया. इसके बाद बीसीए के साथ साथ सभी विभागों का भ्रमण किया. उन्होंने सभी शिक्षक, कर्मचारियों से मिलकर आग्रह किया कि अपने अपने कार्यों को ईमानदारी से निष्पादित करें ताकि महाविद्यालय की धूमिल प्रतिष्ठा को पूव की भांति प्रतिष्ठा को लाैटाया जा सके. मालूम हो कि डीएस कॉलेज एक समय में पूरे बिहार में प्रतिष्ठित महाविद्यालय के रूप में जाना जाता था. मौके पर पुराने शिक्षकों में सेवानिवृत शिक्षक डॉ एसएन कर्ण, डॉ भवेश प्रसाद यादव, वर्तमान शिक्षकों में प्रो मदन कुमार झा, डॉ बिलास कुमार झा, डॉ अनवर हुसैन, डॉ स्वामी नन्दन, डॉ सुमित सिंहा, डॉ बिपासा राहा, डॉ गुलाम सरवर, डॉ शीला कुमारी, प्रो गीतिका, डॉ जितेन्द्र शर्मा, डॉ पंकज कुमार, डॉ विवेकानंद स्वामी, डॉ रंजीत कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष शंभू कुमार यादव, सुधीर रमाणी, संदीप सिंह झा तथा प्रकाश सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

