बलिया बेलौन चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभागाध्यक्ष सालमारी निवासी डॉ तस्कीन अहमद रेजा को पटना में कार्यक्रम के दौरान बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने मोमेंटो, प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री रामकृपाल यादव, अशोक चौधरी, लेसी सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे. सम्मान समारोह के दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय सेवा दिये जाने पर कहा की मरीजों के लिए चिकित्सक भगवान के समान होता है. विशेष कर गरीब मरीजों के लिए. इस अवसर पर लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया. सम्मान पाये जाने पर डॉ तस्कीन अहमद रेजा ने रेडियो मिर्ची एफएम चेनल ग्रुप एवं बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा की लोगों की सेवा करना उनका मुख्य उद्देश्य है. इस सम्मान को पिता पूर्व प्रमुख स्व अबुल हसनात, माता स्व शमसाद फात्मा के मेहनत प्रयास का नतीजा बताते हुए उन्हें समर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

