मनिहारी राज्यपाल सचिवालय राजभवन बिहार के अवर सचिव शैलेन्द्र कुमार ने विधान परिषद में डाॅ सदानंद पाॅल के मनोनयन सदस्यता को लेकर बिहार विधान परिषद के सचिव को पत्र भेजा है. डाॅ सदानंद पाॅल शिक्षक हैं. इस पत्र की प्रतिलिपि डाॅ पॉल को भी प्राप्त हुई है. वर्ष 2022 के सितंबर माह में बिहार राज्यपाल सचिवालय के विधि पदाधिकारी आनंद अभिषेक ने मनिहारी अनुमंडल के नवाबगंज निवासी डॉ सदानंद पॉल को बिहार विधान परिषद में सदस्य मनोनीत किये जाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई संबंधी पत्र भेजा था. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने निर्वाचन विभाग को भेजा. प्रक्रिया की शिथिलता पर डॉ सदानंद पॉल ने बिहार विधान परिषद में सदस्य मनोनीत किए जाने में विलंब होने की शिकायत फरवरी 2023 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की. सीएम सेक्रेटेरिएट ने कैबिनेट विभाग को पत्र भेजा. संसदीय कार्य विभाग भी भेजा. डाॅ सदानंद पाॅल ने मनोनयन की देरी पर अक्तूबर 2024 में राज्यपाल के सेवार्थ शिकायत की. जवाब के तौर पर राज्यपाल सचिवालय के अवर सचिव ने 28 फरवरी को पत्र बिहार विधान परिषद के सचिव को भेजा. डॉ पॉल. शिक्षाविद, लेखक, संपादक, स्वदेशी गणित पहेलियों के निर्माता, नेशनल अवार्डी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के फ़ेलोशिप होल्डर सहित आरटीआई एक्टिविस्ट रहे है. उनकी राष्ट्रीय पुरस्कृत कविता तुम पक्के हिंदुस्तानी नब्बे के दशक में हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के स्कूलों में प्रार्थना के रूप में शामिल थी. उन्हें विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ ने विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि प्रदान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है