बलिया बेलौन शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शनिवार को विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर बेहतर शिक्षा प्रणाली के लिए अभिभावकों से विचार विमर्श किया. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेनी जलालपुर के प्रधानाध्यापक हामिद शम्सी ने बताया की विद्यालय में ग्रीष्म अवकाश के दौरान छात्रों को समर कैम्प भेजने की सलाह दी. अभिभावकों ने अपना मंतव्य में कहा की छात्रों के लेखनी में सुधार की जरूरत है. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोलनापुर में प्रधानाध्यापक मुकशित कमाली, मध्य विद्यालय भेलागंज में जहांगीर अशरफ़, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निस्ता में प्रधानाध्यापक अयुब आलम, मध्य विद्यालय बलिया बेलौन में प्रधानाध्यापक शाबान अख्तर, मध्य विद्यालय बेनी रसलपुर में प्रधानाध्यापक सोहेल अख्तर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवा में प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम, मध्य विद्यालय हरिजन अलहणडा खाड़ी में साकिर हुसैन, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेघड़ा में महमूद आलम आदि के द्वारा अभिभावकों के बैठक पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है