15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह व मजदूरी की रोकथाम पर विस्तार पूर्वक चर्चा

प्रखंड सभागार में मंगलवार को बच्चों के खिलाफ हिंसा व दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण को लेकर बैठक की गयी

प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण को लेकर बैठक अमदाबाद . प्रखंड सभागार में मंगलवार को बच्चों के खिलाफ हिंसा व दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण को लेकर बैठक की गयी. बैठक की प्रखंड विकास पदाधिकारी रणवीर कुमार ने अध्यक्षता की. बैठक में बाल विवाह, बाल मजदूरी की रोकथाम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में कन्वर्जेंस ऑफिसर अमरेश कुमार सिंह, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, तटवासी समाज न्यास कटिहार के कार्यक्रम समन्वयक रोशन कुमार, प्रखंड समन्वयक गोपाल कुमार ने बाल संरक्षण व आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कही. बाल विवाह, बाल मजदूरी रोकने व बच्चों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार की रोकथाम को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की. कहा कि यदि नाबालिग बच्चे किसी अपराध में पाये जाते हैं तो उनकी पहचान को छुपाना है. उनका नाम सार्वजनिक नहीं करना है. बैठक के दौरान आदर्श मध्य विद्यालय अमदाबाद के छात्राओं को गुड टच एवं बेड टच के विषय में जागरूक किया गया. बाल विवाह, बाल मजदूरी इत्यादि की जानकारी मिलने पर टोल फ्री नंबर 1098 पर या अपने नजदीकी थाना में जानकारी देने की बात कही. ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके. इस दौरान बाल मजदूरी नहीं कराने, बाल विवाह रोकथाम को लेकर संकल्प भी लिया गया. बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रणबीर कुमार ने बताया कि बाल मजदूरी एवं बाल विवाह की रोकथाम को लेकर पंचायत एवं गांव के लिए एक किताब का प्रकाशित हुई है. महत्वपूर्ण बैठक में मुखिया अनुपस्थित हैं. इसे लेकर संबंधित पंचायत के मुखिया से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. बैठक में आदर्श मध्य विद्यालय अमदाबाद के प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, डॉ शाकेश कुमार, बीपीआरओ फरीद अहमद, प्रखंड संसाधन केंद्र के लेखपाल अवकाश कुमार, बीसीएम पूजा कुमारी, बीएमसी नवीन कुमार गौतम सहित आदर्श मध्य विद्यालय के कई छात्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel