22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधाइपुर में कच्ची सड़क से लोगों को आवागमन में परेशानी

मधाइपुर में कच्ची सड़क से लोगों को आवागमन में परेशानी

बलिया बेलौन मधाइपुर पंचायत की विद्यानंदपुर गरीब नवाज मदरसा से बनिया टोली गांव, प्राथमिक विद्यालय बनियाटोली होते हुए बांध ढाला से कदमगाछी प्रधानमंत्री सड़क तक कच्ची सड़क होने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. बारिश में यह रास्ता बंद हो जाता है. आज तक इस सड़क में किसी योजना से काम नहीं होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा की कोई प्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. स्थानीय मुखिया असरार अहमद ने बताया की सड़क की लंबाई अधिक होने से पंचायत के विकास फंड से कार्य कराना संभव नहीं है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सड़क निर्माण के लिए सांसद, विधायक को आवेदन दिये जाने के बाद भी आज तक कुछ कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि यह सडक बारसोई व कदवा प्रखंड के गांव को जोड़ती है. सड़क का पक्कीकरण नहीं होने से बरसात के दिनों में यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है. लोगों को 20 किमी अधिक दूरी तय कर अनुमंडल मुख्यालय, बारसोई रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है. दो गांव के लोगों का कब्रिस्तान जाने का एकमात्र यही सड़क है. इसके बावजूद सड़क नहीं बन रहा है. सडक निर्माण की कार्रवाई शुरू नहीं होती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में लोग इस का जवाब देंगे. उन्होंने कहा की इस क्षेत्र का विकास के लिए सांसद, विधायक ध्यान नहीं दे रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel