बलिया बेलौन तैयबपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अफरोज आलम ने एमएलसी अशोक अग्रवाल को मांग पत्र सौंपते हुए वार्ड तीन रैयांपुर, बेनीबाडी गांव में 63 केवी का बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. यहां बिजली आपूर्ति में लगातार समस्या उत्पन्न हो रही है. एक ट्रांसफार्मर के भरोसे करीब तीन सौ उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई होने से हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. वर्षों पहले यहां ट्रांसफार्मर लगा था. इतने वर्षों के बाद बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बहुत अधिक बढ गयी है. उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए रैयांपुर, बेनीबाडी गांव में एक 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाना जरूरी है. लो वोल्टेज की समस्या दूर हो जायेगी. यहां दिन में किसी तरह से वोल्टेज तो मिल जाता है. लेकिन शाम होते ही लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लोगों की समस्या को देखते हुए एमएलसी अशोक अग्रवाल ने इस संबंध में बिजली विभाग से बात कर नया ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

