8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामुहिक सहभागिता से बाल विवाह मुक्त होगा भारत

सामुहिक सहभागिता से बाल विवाह मुक्त होगा भारत

कटिहार समाज कल्याण विभाग तथा महिला व बाल विकास निगम के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन के तहत सोमवार को तटवासी समाज न्यास कटिहार की ओर से आशा एसओपी बाल विवाह की रोकथाम पर कार्यक्रम आयोजित की गयी. शहर के हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत आजमनगर के मदर टेरेसा किशोरी समूह की बालिकाओं के द्वारा स्वागत गान व मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी. बाल संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय तटवासी समाज न्यास द्वारा ब्रिटिश एशिययन ट्रस्ट कवच 2.0 परियोजना के अंतर्गत कटिहार जिले में निरंतर सराहनीय कार्य की जा रहा है. इसी क्रम में बालिकाओं को सशक्त बनाने, उनकी नियमित विद्यालय उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा बाल विवाह की रोकथाम के उद्देश्य से मुकुल माधव फाउंडेशन के सहयोग से जिला अंतर्गत पांच प्रखंड के 26 बालिकाओं के बीच निःशुल्क साइकिल वितरण की गयी. परियोजना बिहार प्रमुख अभिजीत डे ने बताया कि समाज के सभी वर्गों की सहभागिता से ही बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा सकती है. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सह नोडल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मृदुलता ने बताया कि वर्तमान समय में महिलाओं को आरक्षण सहित कई संवैधानिक अधिकार प्राप्त है. सरकार महिलाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की योजना चलाकर उन्हें लाभान्वित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 1098,112 एवं 181 पर बाल विवाह की सूचना देकर इस तरह की कुरितियों को रोकने में मदद कर सकते है. तटवासी समाज न्यास के निदेशक कन्हैया कुमार सिंह ने इस तरह की आयोजन आगे भी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को बाल बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की कानून संबंधी जानकारी एवं दुष्प्रभाव को उसके मन मस्तिष्क तक पहुंचा कर ही इस तरह की कुरीति को रोक पाना संभव है. बालिकाओं को मनोबल के बढ़ाने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड प्रमुख फलका दीपशिखा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फलका, हथवाड़ा पंचायत के मुखिया भारती कुमारी ,थाना प्रभारी महिला थाना, मेंबर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड, बाल संरक्षण पदाधिकारी, महिला विकास निगम के केंद्र प्रशासक एवं परियोजना प्रबंधक कटिहार के अलावा तटवासी समाज न्यास के प्रतिनिधि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel