22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांधी जयंती पर साफ- सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

गांधी जयंती पर साफ- सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

कटिहार

सदर प्रखंड कटिहार क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधेपुरा में विजयादशमी के अवकाश होने के बावजूद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार साहा ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर गांधी जयंती कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को शामिल कराया. विद्यालय के शिक्षक शंभू नाथ कुमार, उषा कुमारी, सुनीता कुमारी आदि ने सहयोग किया. प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार साहा के नेतृत्व में दुर्गा पूजा अवकाश में बंद पड़े विद्यालय की साफ-सफाई विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं ने किया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बच्चों को विस्तार से समझाते हुए कहा कि महात्मा गांधी के विचारों में स्वच्छता केवल बाहरी सफाई नहीं, बल्कि भीतर की शुद्धता और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक था. हम जिस स्वच्छ वातावरण में जीवन यापन करते हैं. वही हमारे राष्ट्र के गौरव और नागरिक चेतना का प्रमाण है. मौके पर गांधी जी के तैलचित्र पर प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार साहा एवं रेणु कुमारी, नसरीन परवीन, अंकित कुमार, शंभू नाथ कुमार, ममता कुमारी, गार्गी कुमारी, उषा कुमारी, सुनीता कुमारी और दीपमाला कुमारी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel