कोढ़ा प्रखंड के कोलासी मंडल अंतर्गत कोलासी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर पर भव्य रैली का आयोजन किया. जो चंदन गुप्ता के आवास से प्रारंभ होकर कोलासी बाजार तक निकाली गयी. इस रैली में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के सम्मान में निकाली गयी. कटिहार मेयर उषा देवी अग्रवाल, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि देवी, कोलासी मंडल प्रभारी कमलेश भगत, भाजपा जिला महामंत्री सौरभ मालाकार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इनके अतिरिक्त पूर्व कोलासी मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, महामंत्री सरदार मंजीत सिंह, संजय मंडल, पुलकित यादव, पंचानंद यादव सहित अनेकों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

