डंडखोरा नये शैक्षणिक सत्र में बाल संसद के निर्वाचित हुए मंत्रिमंडल सदस्यों को समारोह कर शपथ ग्रहण कराया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला में बाल संसद के मंत्रिमंडल के नये सदस्यों को शपथ दिलाया. प्रधानाध्यापक लालबिहारी पासवान की देखरेख में कार्यक्रम हुआ. बाल संसद के शिक्षक संयोजक मनोज कुमार जायसवाल ने शपथ दिलाया. बाल संसद के शिक्षक संयोजक मनोज जायसवाल ने कहा कि यह शपथ ग्रहण समारोह बच्चों के भीतर लोकतांत्रिक सोच, सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व की भावना को जागृत करने वाली एक प्रेरणादायक पहल है. प्रधानाध्यापक लालबिहारी पासवान ने कहा कि बच्चों को अपने जीवन में अनुशासन का पालन करते हुए जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास करना चाहिए. बाल संसद जैसी गतिविधियां छात्रों में नेतृत्व कौशल, नैतिकता और दायित्वबोध को मजबूती देती हैं. बाल संसद के प्रधानमंत्री के पद पर निर्वाचित सपना कुमारी, उप प्रधानमंत्री बनी साक्षी कुमारी, शिक्षा मंत्री प्रिंस कुमार, उप शिक्षा मंत्री मुस्कान कुमारी, विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री महिमा मुर्मू, उप विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री शिवकुमार मरांडी, जल एवं कृषि मंत्री संजीव कुमार, उप जल एवं कृषि मंत्री शिवानी सोरेन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री अंबिका कुमारी, उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री प्रीतम कुमार, आपदा सुरक्षा मंत्री अदिति कुमारी, उप आपदा सुरक्षा मंत्री रोहित कुमार, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री नोमी कुमारी, उप सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री के पद पर चयनित रोहित कुमार को शपथ दिलाया. शिक्षक रहमतुल्लाह, शिक्षिका मालती टुडू, रूपा कुमारी, ज्योति जया, कुमारी सुलोचना, ज्योति कुमारी, सबा तरन्नुम, नीलम कुमारी, अर्चना कुमारी, शीतल कुमारी, विष्णुदेव रॉय सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है