15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मघेली में वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत

थाना क्षेत्र के मोरसंडा-गेड़ाबाड़ी मार्ग पर मघेली पंचायत के फुलडोभी इमलीटोला के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की इलाज के क्रम में अस्पताल में मौत हो गयी

फलका. थाना क्षेत्र के मोरसंडा-गेड़ाबाड़ी मार्ग पर मघेली पंचायत के फुलडोभी इमलीटोला के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की इलाज के क्रम में अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान राहुल कुमार गयारहिका महादलित टोला निवासी के रूप में है. मंगलवार को घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सदलबल के साथ मौके पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि राहुल कुमार अपना घर से बाइक से गेड़ाबाड़ी बाजार जा रहा था. इसी दौरान मोरसंडा-गेड़ाबाड़ी मार्ग में फुलडोभी इमलीटोला समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया. घटना में राहुल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद परिजन आनन- फानन में जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कोढ़ा लाया. जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद जख्मी का हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मंगलवार क़ो जख्मी राहुल का इलाज के क्रम में पूर्णिया के अस्पताल में मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना को लेकर मुखिया पुष्पा इमरान, शंकर मुखिया सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिजनों के आर्थिक सहयोग आपदा के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की है. मामले में थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel