प्राणपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ मनीषा कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान को सफल करने को लेकर प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी. जिसमें सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों व प्रखंड समन्वयक नीरज कुमार गुप्ता को सख्त निर्देश दिया गया कि पंचायतों में साफ-सफाई में हो रही परेशानियों से अवगत करायें. लापरवाही बरतने वाले स्वच्छता कर्मी को बक्सा नहीं जायेगा. इस मौके पर प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है