प्रतिनिधि, फलका प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनेठा में विद्यालय शिक्षा समिति गठन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शिक्षक, अभिभावक आदि मौजूद थे. जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार ने किया. विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव पद पर बसंती देवी का चयन चुनाव कर किया गया. सात सदस्य में बसंती देवी को पांच जबकि विपक्ष श्रीति देवी दो वोट मिला. सदस्य पद पर उषा देवी, रंजना देवी, बबिता देवी का भी मनोनयन किया गया. नव चयनित विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव बसंती देवी ने कहा कि मुझे विद्यालय प्रबंध समिति का सचिव चुना गया है. मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है हम उस पर हमेशा खड़ी रहूंगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय के पठन-पाठन के साथ-साथ विद्यालय को सुचारू रूप से संचालन में भी वह अपनी अहम भूमिका निभायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

