– इंडियाज सिंगिंग आइकन का खिताब जीतकर बढ़ाया जिले का मान कटिहार सिंगिंग के क्षेत्र में कटिहार के लाल अविनाश ने देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनाते हुए जिले का नाम रोशन किया है. इंडियाज सिंगिंग आइकन नामक टीवी रियलिटी शो में प्रथम स्थान हासिल कर अविनाश ने न सिर्फ कटिहार बल्कि पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है. अविनाश कटिहार जिले के बड़ी बथनाहा के निवासी हैं. उनके पिता शिव कुमार मंडल और माता वीणा देवी ने बेटे की इस ऐतिहासिक सफलता पर गर्व जताया है. यह प्रतिष्ठित गायन प्रतियोगिता करीब आठ महीने तक चली. जिसमें देश के सभी राज्यों से प्रतिभाशाली सिंगरों ने हिस्सा लिया था. कड़े मुकाबले और कई राउंड पार करते हुए अविनाश ने अपनी सुरीली आवाज और बेहतरीन प्रस्तुति से निर्णायकों व दर्शकों का दिल जीत लिया. फाइनल राउंड 28 दिसंबर को ग्वालियर में हुआ. अविनाश ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान अपने नाम किया. अविनाश की इस उपलब्धि से कटिहार में खुशी की लहर दौड़ गई है. युवाओं ने इसे जिले के लिए बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. इस शो का प्रसारण आने वाले दिनों में नेशनल चैनल ज़ी सलाम और साधना प्लस पर किया जायेगा. खिताब जीतने के बाद अविनाश को संगीत जगत से भी बड़ी पहचान मिलने लगी है. प्रसिद्ध गायक सलमान अली ने उनसे अपने आने वाले गानों में अविनाश की आवाज देने का कॉन्ट्रेक्ट भी साइन कराया है. कटिहार लौटने पर युवाओं ने अविनाश का जोरदार स्वागत किया. युवा समाजसेवी आशु पांडे सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने उनका अभिनंदन किया और बधाई दी. मौके पर आशु पांडे ने कहा कि अविनाश की सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और इससे नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

