– विभिन्न विंदुओं पर डीएम ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी के क्रम में ईवीएम वीवी पैट का प्रथम स्तरीय जांच, मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने, मतदान केन्द्र स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति, मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन एवं निर्वाचक सूची की तैयारी तथा लिंगानुपात में वृद्धि आदि विषयों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी के साथ आहूत इस बैठक में डीएम ने बताया कि निर्वाचन विभाग, बिहार पटना के निर्देश में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के पूर्व गतिविधि एवं निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत सतत अद्यतीकरण के क्रम में निर्वाचक सूची में नाम परिवर्धन, विलोपन, संशोधन एवं अन्य महत्त्वपूर्ण बिन्दु यथा वोटर टर्न आउट, बीएलए की नियुक्ति आदि विषयो पर विचार विमर्श किया गया. डीएम ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव से अनुरोध किया कि आगमी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के अवसर पर विधानसभावार, मतदान केन्द्रवार बीएलए की नियुक्ति व संशोधन आदि का प्रस्ताव संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाय. ताकि ससमय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना के पोर्टल पर अद्यतन किया जा सके. इसके अलावा कटिहार जिला अन्तर्गत 18-19 आयुवर्ग का प्रोजेक्टेड जनसंख्या 190645 है. जबकि वर्तमान तक उक्त आयुवर्ग का मात्र 35405 निर्वाचक ही पंजीकृत हो पाये है. उन्होंने सभी राजनैतिक दलो से पुनः अनुरोध किया है कि प्रोजेक्टेड जनसंख्या के अनुसार निर्वाचक सूची में पंजीकरण से वंचित योग्य युवाओं का नाम निर्वाचक सूची में पंजीकरण कराने के लिए अपने स्तर से भी क्षेत्र में निर्वाचकों को जागरूक करने का कष्ट करेंगे. निर्वाचक सूची में पंजीकरण, संशोधन, विलोपन के लिये ऑनलाईन आवेदन संबंधित एप के माध्यन से कर सकते है. पात्र युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े डीएम ने वीसी के माध्यम जुड़े सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को आदेश दिया कि सभी बीएलओ से आपस में समन्वय स्थापित करके इलेक्ट्रॉल रोल का प्रत्येक दिन मॉनिटरिंग करना का सुनिश्चित करेंगे. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान में निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए अर्हता तिथि एक जनवरी के अतिरिक्त एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाला कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचक सूची में पंजीकरण कराने के लिए प्रपत्र- छह में आवेदन कर सकते है. निर्वाचक सूची में सुधार भी इस दौरान संभव है. निर्वाचक सूची में पंजीकृत निर्वाचकों के फोटो या अन्य प्रविष्टियां में सुधार, पता बदलने, मोबाइल नंबर अद्यतन करने, पीडब्लूडी मार्क कराने अथवा नया पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए प्रपत्र आठ भरा जा सकता है. एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरण के लिए भी प्रपत्र आठ का उपयोग किया जा सकता है. किसी निर्वाचक का नाम सूची से विलोपित कराने, आक्षेप करने के लिए प्रपत्र सात में आवेदन किया जा सकता है. निर्वाचक सूची में आवेदन के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन विकल्प दोनों उपलब्ध है. भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट अथवा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दाखिल किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

