23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यव्यापी पांच दिवसीय हड़ताल पर डटे आशा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

राज्यव्यापी पांच दिवसीय हड़ताल पर डटे आशा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

हसनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में राज्यव्यापी पांच दिवसीय हड़ताल पर डटे आशा व आशा फेसिलेटरों ने शुक्रवार को बकाया मानदेय के भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए विभाग व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिला मंत्री रीता कुमारी, उपाध्यक्ष प्रेमलता कुमारी सहित दर्जनों आशा कर्मियों ने बताया कि हमलोगों को तकरीबन सात महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. पूर्व में किये गये हड़ताल में सरकार द्वारा 1500 वेतन बढ़ाने का वादा किया गया था. जो अबतक केबिनेट में पास नहीं हुआ है. हमलोगों को राज राशी तहत मिलने वाली राशि में भी कटौती कर लिया गया है. सरकार बार-बार हमलोगों के साथ सौतेलेपन का व्यवहार कर रही है, जो अब बर्दाश्त नहीं होगा. अगर सरकार हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो हमलोग पुनः हड़ताल पर डटे रहेंगे. राजव्यापी पांच दिवसीय हड़ताल के बैनर तले आशा कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री मुर्दाबाद, सरकार हाय-हाय के नारों के साथ जमकर प्रदर्शन करते हुए कहा हम आशा व आशा फेसिलेटरों को न्यूनतम 21 हजार मानदेय की गारंटी व रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 65 वर्ष और 10 लाख का रिटायरमेंट पैकेज, आजीवन पेंशन सहित अपनी मांगों को रखा. इस अवसर पर रीता देवी, अमरलता कुमारी, खुशबू कुमारी, गीता कुमारी, सोनी कुमारी, साधना कुमारी, अनुराधा कुमारी, राजकुमारी, किरण, शीला देवी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्तागण आदि मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel