कटिहार सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हृदयगंज बांध पर गुरुवार को छापेमारी कर 36 बोतल प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. सहायक थानाध्यक्ष विजय कुमार को मादक पदार्थ विक्रेता की इनपुट मिली. ह्रदयगंज बांध पर छापेमारी व चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक युवक को 36 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित क्यूसुक कौर पीएनटी चौक बरमसिया के पास से 36 बोतल कोडीन सिरफ प्रत्येक बोतल एक सौ मिली लीटर कूल 3.6 लीटर कोडीन सिरफ बरामद हुआ. पुलिस ने नगर सहायक थाना में आरोपित के विरुद्ध कांड दर्ज कर उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है