9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एएनएम ने किया पीएचसी में कार्यालय का घेराव

लाइव लोकेशन भेजने के निर्देश का किया विरोध

लाइव लोकेशन भेजने के निर्देश का किया विरोध

चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक पर लगाया विलंब से कार्यालय आने का आरोप

प्रतिनिधि, बारसोई

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारसोई के चिकित्सा पदाधिकारी ने एएनएम को कार्य के दौरान लाइव लोकेशन भेजने का निर्देश दिया है. इसके विरोध में सभी एएनएम ने मंगलवार को बारसोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जो लक्ष्य हमें दिया जाता है. उसे समय पर पूरा कर लिया जाता है. उसके बावजूद चिकित्सा पदाधिकारी व अस्पताल प्रबंधक मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. हमलोगों को प्रखंड मुख्यालय से दूर-दराज के क्षेत्र में काम करने जाना होता है. कई बार सवारी गाड़ी के कारण 5-10 मिनट यदि विलंब हो जाता है, तो उस दिन की उपस्थिति काट दी जाती है. हमें लाइव लोकेशन भेजने को कहा जाता है. आखिर यह नियम सिर्फ बारसोई में ही लागू क्यों हैं. जबकि दिन के 11 बजे तक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल स्वास्थ्य प्रबंधक एवं बीसीएम कार्यालय नहीं पहुंचते हैं. उनकी उपस्थिति बन जाती है. कार्यालय का घेराव करने वाली एएनएम में चंद्रकला, कुसुम लता, रक्षाभरती, बुलबुल कमारी, रंजू कमारी आदि शामिल थीं.

बोले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि लाइव लोकेशन भेजने के आदेश को तत्काल रद्द कर दिया गया है. आगे विचार विमर्श का निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel