कुरसेला नगर पंचायत के एफसीआई गोदाम के समीप गुरुवार को ट्रैक्टर से कुचल कर वृद्ध महिला की मौत हो गयी. हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. आनन फानन में महिला को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला ले गये चिकित्सक ने महिला को जांच उपचार में मृत घोषित कर दिया. वृद्ध महिला के मौत के खबर को सुन कर निकट परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के क्रदन रुदन से पीएचसी का माहौल गमगीन हो गया. मृतक महिला बेचनी देवी (72) पति चमरु मंडल थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के कुरसेला बस्ती की निवासी थी. जानकारी अनुसार गरीबी को लेकर महिला गोदाम के फर्श पर गिरने वाले मक्का को चुनने गयी थी. गोदाम में मक्का खाली करने गये ट्रैक्टर का डाला पीछे करने के क्रम में महिला के कमर भाग के नीचे चढ़ गया. ट्रैक्टर का डाला चढ़ने से महिला खुन से लथपथ होकर बेसुध हो गयी. मृत महिला को दो पुत्री है. महिला ने किसी तरह दोनों पुत्री का विवाह कर लिया है. महिला की एक पुत्री उनके साथ रहा करती है. गरीबी में महिला किसी तरह दो वक्त के भोजन का जुगाड़ कर पाती थी. परिवार में उनके सिवा भरण पोषण करने वाला कोई नहीं था. महिला इधर उधर मक्का चुन कर गुजर बसर करने के लिए विवश बनी रहती थी. थाना पुलिस ने महिला के उपर डाला चढ़ाने वाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है