10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीपीडीएस गोदाम में अवैध वसूली का का लगाया आरोप

टीपीडीएस गोदाम में अवैध वसूली का का लगाया आरोप

– फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने एसडीओ से की सख्त कार्रवाई की मांग बारसोई बारसोई अनुमंडल के टीपीडीएस गोदाम में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन, बारसोई ने एसडीओ को आवेदन सौंपकर निष्पक्ष जांच व सख्त कार्रवाई की मांग की है. संघ के अध्यक्ष आफताब आलम व उपसचिव सद्दाम हुसैन ने आवेदन में गोदाम में कार्यरत प्राइवेट व्यक्ति राजकुमार एवं कार्यपालक सहायक अनुप पर मनमानी, अवैध वसूली और घटतौली के गंभीर आरोप लगाये हैं. डीलर्स संघ का कहना है कि एजीएम के आदेश पर प्रति डीलर 2.50 से 3.00 क्विंटल तक अनाज कम भेजा जा रहा है. आरोप है अनाज उठाव के दौरान प्रति डीलर 500-500 रुपये की अवैध वसूली की जाती है. रुपये नहीं देने पर डीलरों को धमकाया जाता है. संघ ने यह भी आरोप लगाया कि कई बार जान बूझकर कम अनाज भेज दिया जाता है.अनाज ढुलाई में प्रयुक्त ट्रैक्टर में लोड सेल खराब बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है. आवेदन में कहा, पूर्व में भी दो बार पत्राचार कर प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. डीलर्स एसोसिएशन ने पूरे मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए दोषी कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई, अनाज उठाव व वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. संघ ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई तो सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel