को पुलिस ने 72 घंटे के अंदर मालदा से किया गिरफ्तार अमदाबाद अंकुर हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों को अमदाबाद पुलिस ने 72 घंटे के अंदर पश्चिम बंगाल के मालदा जिला से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अंकुर हत्याकांड के बाद अमदाबाद पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. अमदाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल के रतुआ थाना क्षेत्र के जगबंधु टोला गांव के चंदन सरकार का पुत्र अंकुर सरकार की हत्या की गयी थी. अंकुर सरकार की हत्या कर अमदाबाद थाना क्षेत्र के विनोद टोला स्थित आनंद मार्ग विद्यालय के शौचालय की टंकी में शव छुपाने की नियत से फेंक दिया गया था. शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. मामले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इसके पश्चात घटना में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. गठित पुलिस टीम द्वारा अंकुर सरकार हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला से अंकुर सरकार हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों को घटना में शामिल एक अप्राथमिकी आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अंकुर हत्याकांड में सम्मिलित आरोपितों ने हत्या की बात स्वीकार की है. आरोपितों ने पुलिस के समक्ष बताया कि अंकुर सरकार के साथ प्रेम प्रसंग मामले में पिछले करीब 6 माह पूर्व से आपसी विवाद चल रहा था. आरोपित के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई टूटा हुआ चाकू घटनास्थल से बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि अंकुर सरकार का मोबाइल भी घटनास्थल के समीप गड्ढे से बरामद की गयी. मोबाइल को तोड़ दिया गया था. गड्ढे में फेंक दिया गया था. आरोपित के निशानदेही पर मोबाइल भी बरामद की गई है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद कर जब्त किया गया है. मौके पर अनुसंधान कर्ता एसआई उमेश कुमार सिंह, एसआई सुनील कुमार सिंह, पीएसआई जैकी कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

