बलिया बेलौन प्राथमिक विद्यालय सिकोड़ना खुशहालपुर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत प्रधानाध्यापिका वीणा कुमारी सहित शिक्षक, छात्रों की उपस्थिति में बुधवार को पौधरोपण करते हुए पौधा लगाया गया. उन्होंने बताया की जल जीवन हरियाली के तहत अधिक से अधिक पौधा लगाने की जरूरत है. विद्यालय को हरा-भरा करने के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम के तहत फुल एवं फल का पौधा लगाया गया. एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया है. बिहार सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय में पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

