कटिहार. इको क्लब फार मिशन लाइफ, भारत सरकार के दिशानिर्देश पर बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत समग्र शिक्षा के तत्वावधान में संचालित पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय की संगीत शिक्षिका डॉ कंचन कुमारी ने बच्चों के घर-घर जाकर मां के नाम का एक पेड़ लगाने के लिए वातावरण का निर्माण किया एवं बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण किया. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि मानव जीवन के उत्तम स्वास्थ्य के लिए वायु का संतुलन अति आवश्यक है. आबादी की तुलना में पेड़ों की संख्या कम होने के कारण ऑक्सीजन की मात्रा कम होती जा रही है एवं कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ती जा रही है. जिसके कारण पर्यावरण में असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

