प्राणपुर के 110 महादलित टोला में लगाये जाएंगे विशेष शिविर प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष प्रांगण में बीडीओ की अध्यक्षता में महादलित टोला में विशेष शिविर को लेकर बैठक कर कई निर्देश दिये गये. बीडीओ मनीषा कुमारी ने कहा, 19 एवं 24 अप्रैल को प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों के तकरीबन 110 महादलित टोला में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. महादलितों को आपूर्ति, शिक्षा, सामेकित बाल विकास परियोजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, पेंशन योजना, मनरेगा योजना, कौशल विकास योजना, स्वास्थ्य एवं वास भुमि सहित तकरीबन 24 योजनाओं में महादलित को किया लाभ प्राप्त हुआ है या नहीं. इस बिन्दु पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार, कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी शशि प्रिया कुमारी, सहकारिता पदाधिकारी तनवीर आलम, श्रमप्रवर्तन पदाधिकारी रुचि प्रिया, राजस्व पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, प्रखंड क्षेत्र के सभी विकास मित्र, शिक्षा स्वयंसेवक, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सचिव के साथ दर्जनों स्टाफ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है