बलिया बेलौन. विद्युत उप शक्ति केंद्र सालमारी में पांच एमबीए का बिजली ट्रांसफार्मर बदल कर 10 एमभीए का लगाने के लिए ट्रांसफार्मर सालमारी पीएसएस पहुंच गया है. मंगलवार को विद्युत अधीक्षक अभियंता के साथ विद्युत कार्यपालक अभियंता बारसोई, सहायक विद्युत अभियंता एवं कनीय अभियंता सालमारी के द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गये हैं. साथ ही विद्युत अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेन्द्र सालमारी का निरीक्षण किया गया. कनीय अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि अभी वर्तमान में इस उपकेंद्र से सात पंचायत में बिजली आपूर्ति की जा रही. शेष पंचायत में आदमपुर फीडर से आपूर्ति की जा रही है, जिसमें लो वोल्टेज की समस्या रहती है. 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद का क्षमता विस्तार कर पांच एमभीए की जगह 10 एमभीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. 10 एमभीए का पावर ट्रांसफार्मर सलमारी पहुंच चुका है. जिससे आदमपुर फीडर आपूर्ति की जा रहे बलिया बेलौन क्षेत्र के कुछ पंचायतों में सलमारी से आपूर्ति की जायेगी. 10 एमभीए ट्रांसफार्मर जिस दिन लगाया जायेगा. उस दिन सालमारी पीएसएस से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस की सूचना उपभोक्ताओं को पुर्व में दे दी जायेगी. 10 एमभीए ट्रांसफार्मर एक सप्ताह में चालू कराने का आश्वासन दिये. इस से क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. इस अवसर पर विद्युत अधीक्षण अभियंता के साथ विद्युत कार्यपालक अभियंता बारसोई, सहायक विद्युत अभियंता एवं कनीय विद्युत अभियंता सालमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है