कुरसेला नगर पंचायत के कुरसेला बस्ती निवासी सिकन्दर राम (52) की ठंड लगने से मौत हो गयी. घर में मंगलवार रात सिकन्दर राम को ठंड लगने से तबियत बिगड़ गयी थी. सुबह उसे उपचार के लिए सीएचसी कुरसेला ले जाया गया. उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस बावत सीएचसी के चिकित्सक डॉ रितेश ने बताया कि ठंड लगने से स्थिति गम्भीर होने से उपचार प्रारम्भ होने के कुछ मिनट के अंदर उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी मीणा देवी ने बताया कि ठंड लगने के वजह से उसके पति को सिर मे दर्द होने लगा. अधिक दर्द बढ़ने से उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गया था. उपचार के क्रम मे उसकी मौत हो गयी. सिकन्दर बैड बजा कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता था. घटना से परिजनो का रोकर बुरा हाल बना हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

