बरारी प्रखंड के उत्तरी भंडारतल पंचायत के माता मुखौ कौर सम्पतो कौर ट्रस्ट गुरुद्वारा भंडारतल में खालसा पंथ के पंचव गुरु अरजन देव जी महाराज की 419वां महान शहीदी तीन दिवसीय गुरुपर्व मनाने को लेकर सर्वसाध संगत एवं प्रबंधक की बैठक हुई. अध्यक्षता सरदार बलवंत सिंह ने करते हुए गुरुपर्व को भव्य रूप में मनाने की अपील की. बैठक में लिए गये प्रस्ताव में बताया गया कि माता मुखौ कौर सम्पतो कौर को श्रद्धांजलि 21 मई को मनाने के लिए श्रीगुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ कर किया जाय. 28 से 30 मई तक गुरु का तीन दिवसीय गुरुपर्व का आयोजन भव्यता के साथ किया जाय. 24 मई से 28 मई तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी. गुरुपर्व में सभी को सहयोगात्मक ढंग से गुरुपर्व मनाने का प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किया गया. बैठक का धन्यवाद प्रस्ताव प्रधान अमरजीत सिंह ने करते हुए सर्वसाध संगत प्रबंधक कमेटी का आभार जताया. बैठक में प्रबंधक कमेटी, खालसा युवादल एवं सर्वसाध संगत मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है