20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेटर ऐप में खराबी से किसान पंजीकरण ठप

ऑपरेटर ऐप में खराबी से किसान पंजीकरण ठप

कोढ़ा प्रखंड में किसान रजिस्ट्रेशन से जुड़ा कार्य इन दिनों गंभीर तकनीकी समस्या के कारण प्रभावित हो रहा है. पंचायत चंदवा, कोढ़ा के एसएसए (इंजीनियरिंग/डिप्लोमा) शिवनंदन कुमार ने बताया कि ऑपरेटर ऐप में लगातार आ रही खराबी के कारण किसान रजिस्ट्रेशन पर फार्मर आईडी बनाने में असमर्थता उत्पन्न हो गई है. फार्मर आईडी निर्माण की प्रक्रिया के दौरान ऐप बार-बार फेल हो जा रहा है. कभी प्रक्रिया पूरी होने से पहले टाइम आउट हो जाता है तो कभी एरर दिखाकर बंद हो जाता है. यह समस्या केवल एक डिवाइस या नेटवर्क तक सीमित नहीं है. बल्कि अलग-अलग मोबाइल और नेटवर्क पर कई ऑपरेटरों द्वारा प्रयास करने के बावजूद वही दिक्कत सामने आ रही है. इस तकनीकी खराबी के कारण पहले से नामांकित किसानों का पंजीकरण पूरा नहीं हो पा रहा है. किसान रजिस्ट्रेशन से जुड़ी गतिविधियां और शिविर प्रभावित हो रहे हैं. सीधा असर निर्धारित लक्ष्य और वर्तमान रिपोर्टिंग अवधि के प्रदर्शन मानकों पर पड़ रहा है. जिन योजनाओं और लाभों के लिए किसान रजिस्ट्री आवश्यक है. उनमें किसानों को देरी का सामना करना पड़ रहा है. शिवनंदन कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या के समाधान के लिए जिला आईटी/तकनीकी टीम या संबंधित वेंडर से तत्काल तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाय. मुखिया फारूक आजम, सभी वार्ड सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel